चीन नवीन ऊर्जा बाजार में सुधार करेगा
[ad_1]
बीजिंग, 10 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग और ऊर्जा ब्यूरो ने हाल में नई ऊर्जा ऑन-ग्रिड बिजली की कीमतों का बाजार उन्मुख सुधार करने से ऊर्जा के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ाने के बारे में सूचना जारी की।
इसमें कहा गया है कि पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा जैसे नए ऊर्जा स्रोतों के बिजली बाजार में प्रवेश बढ़ाया जाएगा और ऑन-ग्रिड बिजली की कीमत बाजार लेनदेन के माध्यम से तय की जाएगी। इसके साथ नवीन ऊर्जा के सतत विकास को समर्थन देने के लिए मूल्य निपटान तंत्र की स्थापना की जाएगी और मौजूदा व वृद्धिशील परियोजनाओं के लिए अलग-अलग नीति अपनाई जाएगी।
बताया जाता है कि इस बार के सुधार से निवासियों और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिजली की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं के लिए पहले साल में बिजली की औसत कीमत मूलतः पिछले वर्ष के बराबर रहेगी। ऐसे क्षेत्र जहां बिजली की आपूर्ति व मांग कम है और नवीन ऊर्जा बाजार की कीमत कम है, वहां बिजली की कीमत थोड़ी कम होगी।
संबंधित व्यक्तियों ने कहा कि यह कदम वास्तविक बाजार मूल्य तैयार करने के लिए लाभदायक है। इससे विद्युत संसाधन का कुशल आवंटन किया जाएगा और नवीन ऊर्जा व्यवसाय का स्वस्थ विकास बढ़ाया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ