नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन शाखा संख्या- 02 की प्रबंधक समिति की बैठक ROH में संपन्न: कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, कई नए सदस्य जुड़े

North Central Railway Men's Union Branch No. 02 Managing Committee meeting concluded in ROH: Employees' problems discussed, many new members joined

झांसी: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन शाखा संख्या- 02 की प्रबंधक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज, 14 जून 2025 को ROH (Repairs and Overhauling) परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ROH और सिक लाइन में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान सुनिश्चित करना था.

बैठक के दौरान, शाखा पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी चुनौतियों को विस्तार से जाना. यूनियन ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

NCRMU की सकारात्मक कार्यशैली, पारदर्शी नेतृत्व और श्रमिक-हितैषी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर, कई कर्मचारियों ने यूनियन से जुड़ने में गहरी रुचि दिखाई. इस दौरान, बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने स्वेच्छा से सदस्यता फॉर्म भरकर यूनियन के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया.

इस अवसर पर, NCRMU के मंडल सहायक सचिव, श्री निर्मल सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने कर्मचारियों को यूनियन की नीतियों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि NCRMU हमेशा कर्मचारियों की आवाज को उचित मंच पर पूरी मजबूती के साथ उठाता रहेगा.

NCRMU शाखा संख्या-02 कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए लगातार सक्रिय है और आने वाले समय में अधिक से अधिक कर्मचारियों तक पहुंच बनाकर संगठन को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button