Deoria news:स्वदेशी मेला 2025 का हुआ शुभारंभ
स्वदेशी मेला 2025 का हुआ शुभारंभ
देवरिया।
देवरिया क्लब में जनपद देवरिया में 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले यू.पी.आई.टी.एस. 2025 के समानांतर स्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चन्द्र तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया ने जनपद के उद्यमियों और व्यापारियों से अपील की कि माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार छोटे एवं मझोले उद्यमी अपने उत्पादों को तैयार कर इस स्थानीय स्तर पर आयोजित स्वदेशी मेले में प्रदर्शित और विपणन करें। उनका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं की बिक्री को सुलभ बनाना है।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने दीपावली महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों एवं हस्तशिल्प कारीगरों से अपील की कि वे अपने उत्पादों को इस स्थानीय स्तर पर आयोजित मेले में प्रदर्शित करें, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर बिक्री का अधिकतम अवसर प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भूपेन्द्र सिंह और जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने भी लाभार्थियों, उद्यमियों और व्यापारियों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत चयनित 15 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और 2 लाभार्थियों को वॉशिंग मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं उपायुक्त मनरेगा भी उपस्थित रहे। आयोजन का समन्वय और संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।