आजमगढ़:युवक की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने की एसपी से न्याय की मांग
Azamgarh news:Family members demanded justice from SP regarding the suspicious death of the youth

आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी गीता देवी ने अपने बेटे दीनदयाल यादव उर्फ डंपी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है।गीता देवी का कहना है कि 25 जुलाई को महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में डंपी का शव फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने मामले को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें कथित तौर पर घटना के विपरीत बातें सामने आई हैं। पीड़िता गीता देवी ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।



