डिंपल यादव पर कमेंट करने पर मौलाना साजिद रशीदी को सपा नेता ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

SP leader slapped Maulana Sajid Rashidi for commenting on Dimple Yadav, video goes viral

उत्तर प्रदेश

नोएडा में एक निजी चैनल के स्टूडियो में उस समय हंगामा मच गया जब समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने पर सपा नेता मोहित नागर ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे राजनीतिक हलकों में गर्मा-गर्मी बढ़ गई है।बताया जा रहा है कि टेलीविजन बहस के दौरान मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव और उनके पति, कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव, के मस्जिद दौरे को लेकर विवादित और अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस पर सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया।स्थानीय निवासी प्रवेश यादव की शिकायत पर रशीदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में रशीदी पर न केवल महिला-विरोधी और अपमानजनक टिप्पणी करने, बल्कि धार्मिक वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव भड़काने का भी आरोप लगाया गया है।घटना के बाद रशीदी के समर्थक भी आक्रोशित हो गए हैं, जिससे तनाव और बढ़ने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button