T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आठवां मैच चिकित्सा विभाग ने एवं नौवाँ मैच कार्मिक विभाग ने रोचक मुकाबले में जीता

 

विनय मिश्रा जिला संवाददाता।

 

देवरिया। मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चल रही दसवीं अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 22 नवम्बर,2024 को वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का आठवां मैच आज प्रथम पाली में चिकित्सा एवं लेखा विभाग के मध्य तथा दूसरी पाली में नौंवा मैच कार्मिक एवं सिगनल विभाग के मध्य खेला गया ।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दिनांक 24/ 11/ 24 को पहला मैच चिकित्सा और लेखा के बीच खेला गया । चिकित्सा विभाग ने टॉस जीतकर पहले ‘ फील्डिंग करने का निर्णय लिया । लेखा विभाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाएं ।लेखा विभाग की तरफ से प्रशांत ने शानदार बैटिंग करते हुए 42 बॉल पर पांच चौको और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाएं । चिकित्सा की तरफ से केशव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए सुनील, अमल और संजय को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई चिकित्सा विभाग की टीम ने 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत कर दो अंक प्राप्त कर लिए ।चिकित्सा विभाग की तरफ से संजय ने 36 बॉल पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन ,केशव ने 30 बॉल पर तीन चौके की मदद से 16 रन और आशीष ने 13 बॉल पर दो चौके की मदद से 17 रन बनाए चार राम ने 14 और .विक्रांत ने 13 रन बनाए । लेखा की तरफ से आकाश पांडे ने चार ओवर में 36 रन देखकर दो विकेटलिए तथा आशीष और प्रशांत को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले और 16 रन बनाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले मेडिकल के केशव विशेष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डिप्टी सीएसटी प्रोजेक्ट श्री आशुतोष पाण्डेय के द्वारा दिया गया ।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच आज कार्मिक और सिग्नल विभाग के बीच खेला गया ।सिग्नल विभाग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाएं सिग्नल की तरफ से सीनियर डीएसटी श्री यशवीर सिंह ने एक चौके की मदद से 35 ,संदीप ने 16 बॉल पर दो चाकू की मदद से 22 रन गिरजा शंकर ने 16 बॉल पर एक चौकी की मदद से 20 रन और धर्मेंद्र 17 बॉल पर 18 रन बनाये ।कार्मिक विभाग की तरफ से अमित ने शानदार बोलिंग करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए अमन श्रीवास्तव ने चार ओवर में पांच रन देखकर तीन विकेट लिए ।122 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने पांच विकेट पर 122 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया ।कार्मिक विभाग की तरफ से सुनील ने 35 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन अमित ने 23 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन और अनिल ने 9 बॉल पर 13 रन बनाएं ।सिग्नल विभाग की तरफ से संदीप ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए लवकुश, धर्मेंद्र और गिरजा शंकर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।चार विकेट लेने वाले और 23 बॉल पर 28 रन की पाली खेलने वाले अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रेलवे सुरक्षा बल के असिस्टेन्ट कमांडेंट श्री एस ततियाल के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button