हरियाणा के कैथल में हुए हादसे पर पीएम मोदी और सीएम सैनी ने संवेदनाएं व्यक्त की

PM Modi and CM Saini expressed condolences on the accident in Kaithal, Haryana

नई दिल्ली:हरियाणा के कैथल में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

 

पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के कैथल में हुए सड़क हादसे को हृदयविदारक बताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर पीड़ित परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हर संभव मदद में जुटा है।

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा, “गांव डीग से गांव गुहणा में रविदास डेरे में दशहरे की पूजा करने जा रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे में जान जाने की दुर्घटना हृदयविदारक है। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर हर संभव मदद कर, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।”

 

बता दें कि शनिवार को सुबह कैथल में एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर मुंदड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन बच्चों और 4 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 7 लोगों के मरने की खबर है। मृतक कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, एक परिवार के लोग ऑल्टो कार से मंदिर में माथा टेकने जा रहा था। इसी दौरान मुंदड़ी पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वह मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। आनन-फानन में लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक 15 वर्षीय लड़की का शव अभी तक नहीं मिला है। कार का ड्राइवर इस हादसे में बच गया है और उसका इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

 

डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि डीग गांव से एक परिवार के 8 सदस्य बाबा लदाना में पूजा अर्चना के लिए निकले थे, और रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर मूंदड़ी नहर में गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दुर्घटना में परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो चुकी है। जबकि एक लड़की की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button