कानरा महाविद्यालय में आयोजित हुआ रंगोली कार्यक्रम,महिला मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुआ था यह कार्यक्रम,डीएम ने सभी विजेता समूह को पुरस्कृत कर किया उनका उत्साहवर्धन

Bhadohi A rangoli program related to women voter awareness was organized in the Home Science Department of Kashi Naresh Political College on Wednesday. 28 rangolis related to motivating and awareness of women to vote were made by the female students. During this the chief guest DM Vishal Singh, special guest CDO Dr. Shivakant Dwivedi, SDM Arun Giri and DIO Dr. Pankaj Kumar observed the rangoli. In which first BA third semester students Muskan Sharma, Shraddha Chaurasia, Shivika Prajapati group G and second place BA third semester students Astha, Sonam Bano and Zeenat Bano group C and third place MA third semester students Kavita, Vibha, Awarded to group N2 of Kusum and Nidhi Pandey. Teachers in the judging panel were Assistant Professor Dr. Lokpati Tripathi and Department of Education. Dr. Monika Saroj and Animal Science Key Assistant Prof. Dr. Anju Verma. DM encouraged all the first, second and third place teams by awarding them. Prof. Ramesh Yadav, principal of the college along with the chief guest and special guest Appreciated the efforts of the students. On this occasion, Dr. Janhvi Tripathi, Dr. Ira Tripathi, Prof. Balkeshwar, Prof. Ghanshyam Mishra, Dr. Ashutosh Singh, Dr. Sanjay Choubey, Dr. Prateek Upadhyay, Dr. JP Sharma, Dr. Vinod Kumar Yadav, Dr. Mahendra Tripathi etc. were prominently present.

भदोही। काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में बुधवार को महिला मतदाता जागरूकता से संबंधित एक रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने से संबंधित 28 रंगोली बनाई गई।इस दौरान मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह, विशिष्ट अतिथि सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एसडीएम अरुण गिरी व डीआईओ डॉ.पंकज कुमार रंगोली का अवलोकन किया। जिसमें प्रथम बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं मुस्कान शर्मा, श्रद्धा चौरसिया, शिविका प्रजापति के समूह जी को तथा द्वितीय स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं आस्था, सोनम बानो व जीनत बानो के समूह सी को एवं तृतीय स्थान एमए तृतीय सेम की छात्राओं कविता, विभा, कुसुम एवं निधि पाण्डेय के समूह एन 2 को प्रदान किया गया।निर्णायक मंडल मे शिक्षक शिक्षा शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लोकपति त्रिपाठी एवं डॉ.मोनिका सरोज तथा जंतु विज्ञान की असिस्टेंट प्रो.डॉ.अंजु वर्मा रहें। डीएम ने सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रमेश यादव

ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की।
इस मौके पर डॉ.जान्हवी त्रिपाठी, डॉ.ईरा त्रिपाठी, प्रो.बालकेश्वर, प्रो.घनश्याम मिश्र, डॉ.आशुतोष सिंह, डॉ.संजय चौबे, डॉ.प्रतीक उपाध्याय, डॉ.जेपी शर्मा, डॉ.विनोद कुमार यादव, डॉ.महेंद्र त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button