होटल पसरीचा में हाईप्रोफाइल खुले आम जुआ का व्यापार ,7 जुआड़ियों से 4 लाख दो हजार तीन सौ रुपये जप्त
High profile open gambling business in Hotel Pasricha, 4 lakh 2 thousand 3 hundred rupees seized from 7 gamblers

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के धनमंत्री नगर इस्थित होटल पसरीचा में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार ,जानकारी के अनुसार धनमंत्री नगर चौकी की पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि होटल पसरीचा में जुआरी तांश के पत्तो पर हार जीत का दाव लगा रहे है , एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर धनमंत्री नगर चौकी ,एवं गौर चौकी पुलिस की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से होटल पसरीचा के अंदर दबिश दी गई जँहा खाना खाने वाले हॉल में 7 जुआरी तांश के पत्तो पर दांव लगा रहे थे ,जिन्हें गिरफ्तार कर जुआरियों के पास से 4 लाख 2हजार 300 रुपये तांश के पत्तो के सांथ गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



