महिला व दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे 15 को पकड़ा, साढ़े सात हजार जुर्माना वसूलI

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

बलिया ब्यूरो

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी एन रामकृष्णन के निर्देशन पर बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। वाराणसी-छपरा पैसेंजर सहित कई ट्रेनों से बिना टिकट यात्रा करने वाले 15 लोगों को पकड़ा। 7500 सौ रुपया जुर्माना वसूला।

रेलवे स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह के नेतृत्व में 05446 वाराणसी छपरा पैसेंजर, 04654 न्यू जलपाईगुड़ी क्लोन सुपरफास्ट, 15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस में चेकिंग की गई। दो व्यक्तियों को सरकुलेटिंग एरिया में ई-रिक्शा खड़ा करने में पकड़ा गया। निरीक्षक बीके सिंह ने बताया की जून माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 42 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई थी। 46000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। क्राॅसिंग गेट तोड़ने के मामले में एक ट्रेलर को पकड़ा गया। जिसे स्टेशन परिसर में खड़ा कराया गया है। अभियान के दौरान उनि रामप्रवेश यादव, उनि विनोद सिंह, हेका. उदय प्रताप यादव, अजित सिंह तथा अनिल कुमार, पंकज साह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button