Azamgarh:सत्यता से बैर नहीं भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं। उमा शरण पांडे डिप्टी सीएमओ
सत्यता से बैर नहीं भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं। उमा शरण पांडे डिप्टी सीएमओ
सीएमओ के आदेश पर जनता की शिकायत की जांच करने सी एच सी बिलरियागंज पर पहुंची जांच टीम
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलरियागंज की जांच करने बुधवार को सायंकाल चार बजे के आस पास जांच टीम आधमकी जिससे अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी पूनम यादव पुत्री रमाकांत यादव ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सी एच सी बिलरियागंज को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि 30 जुलाई को मैं स्मुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलरियागंज में भर्ती हुई जहां मैंने एक बच्ची को आपरेशन से जन्म दिया।इसके बाद वहां ड्यूटी में कार्यरत स्टाप नर्स ममता पांडे ने मेरे पिताजी से रुपए 2000 डिमांड किया टाका लगाने के लिए।जब पैसा देने में पिताजी असमर्थ रहे तो ममता पांडे द्वारा इमरजेंसी में तैनात डाक्टर से रिफर लेटर भी बनवा दिया इसके बाद जब पिताजी को यह बात पता चली तो वह मजबूर होकर किसी दूसरे से ₹2000 उधार लेकर ममता पांडे को दिए। तब ममता पांडे ने टांका लगाया। इस बात की जानकारी होते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज सरवन कनौजिया ने स्टाप नर्स ममता पांडे को बुलाकर फटकार लगाया और पूछा कि पैसा क्यों ली हो। तब उसने कहा कि हां मैं पैसा ली हूं टांके का सामान अंदर नहीं है बाहर से मंगा कर लगाना पड़ता है। तब डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल के स्टोर रूम में टांका रखा हुआ है आप यहां से लेकर लगाया करिए। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने यह शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया। जिसकी जांच हो रही है इसी कड़ी में एडिशनल और डिप्टी सीएमओ आजमगढ़ की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर पहुंचकर छानबीन किया। जब मीडिया ने उनसे बात करना चाहा तो डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच के बारे में और कार्रवाई के बारे में सारी जानकारी सीएमओ साहब देंगे क्योंकि अभी जांच चल रही है।