पी डी ए, चौपाल का हुआ कटईलवा में आयोजन।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम कटईलवा मे पी डी ए, चौपाल का समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने किया कार्यक्रम का आयोजन धर्मेंद्र यादव एवं राजन मिश्रा ने किया आयोजन के मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष रहे । वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जनता के साथ चल कर रही है किसान परेशान है नौजवान बेरोजगार है शासन तंत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है गरीबों किसानों नौजवानों की कोई बात नहीं सुन रहा अवधेश चौधरी ओम प्रकाश यादव विजय पांडे राजेंद्र प्रधान गोपी यादव ने जन चौपाल को संबोधित किया । इस अवसर पर रामनरेश यादव, देशराज यादव, शेषनाथ, तारकेश्वर यादव, संतोष यादव, वीरेंद्र यादव ,मुख्य व्यवस्थापक मोहन यादव, राम इकबाल पासवान, मंतोष गोड ,जितेंद्र कुमार सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ।