आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Azamgarh:
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली परिसर में हर साल की तरह इस साल भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई। जीयनपुर कोतवाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां की गई व पूरे थाना परिसर व मंदिर को खूबसूरत लाइटों से सजाकर धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।थाना परिसर में बनाई गई श्रीकृष्ण की झांकी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया व कृष्णा गीतों का भजन गायक व गायिका द्वारा किया गया।इस मौके पर मनोहर गीत व संगीत गाय गए । श्री कृष्ण भगवान को भोग लगाने के बाद विधि विधान से पूजा पाठ करने के बाद प्रसाद रूप में पुलिस द्वारा लोगों को भोजन करवाया गया।
जहां ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर थाने पर मौजूद रहें। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर थाना प्रभारी ने पूजा पाठ किया। इस दौरान कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हो हुए।