शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण भी जरुरी – *इम्तियाज़ अंसारी – समन्वयक इग्नू अध्ययन केंद्र गोपीगंज

200 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए किया जागरूक

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही: भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस एस यादव और समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर बड़ा चौराहा, पड़ाव, कठौता, पॉवर हाउस होते हुए इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र 48044 डी.एच.आर. कॉलेज गोपीगंज पहुंची।

 

वहां पहुँचने पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक इम्तियाज़ अंसारी और काउंसलर सीमा सिंह ने सभी साइकिल चालकों का फुल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। इम्तियाज़ अंसारी ने कहा कि इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा को घर-घर पहुँचाने कि भूमिका अदा करता है, वहीँ पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, योग, व्यायाम और साइकिल यात्रा को प्रोत्साहित करते हुए अपने विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने का भी कार्य करता है। आज के आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं में अत्यधिक व्यस्त है। किसी के पास समय नहीं है कि अपने शरीर पे कुछ समय देकर साइकिल चलाये, योग, व्यायाम या कोई खेलकूद करे। ऐसे में भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय है जो स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी बचाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र 48044 डी0 एच0 आर0 गोपीगंज से एक बड़ी साइकिल यात्रा का आयोजन और वृक्षारोपण करके समाज को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। आगे भी हम ऐसा पुनीत कार्य करते रहेंगे।

काउंसलर सीमा सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए किसी खेल मैदान में जाकर योग व्यायाम करना थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन अगर हम अपने घर पर ही थोड़ा योग, व्यायाम के साथ आसपास के कार्य को साइकिल से करते है तो हमारा काम भी होगा और रूटीन व्यायाम भी होता रहेगा।

सभी ने मिलकर इग्नू अध्ययन केंद्र के कैंपस में 5 पौधे ( 3 सागवन, 1 गुलर और 1 ढिठोर) लगाया और सभी को वृक्षारोपण के फायदे बताये गए।

संयोजक इम्तियाज़ अंसारी और काउंसलर सीमा सिंह ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।

लगभग 200 साइकिल चालकों के साथ साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर गहरपुर, पॉवर हाउस, धनापुर रोड, चक परौना, मदनपुर, कौलापुर, गेराई, स्टेशन रोड, भगवतपुर, भिखारीपुर के आसपास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है,

साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी अध्यक्ष, इम्तियाज़ अंसारी, इंद्रजीत कुशवाहा, डॉ. एस एस यादव, सीमा सिंह, बेचन सिंह, संजय सिंह, विष्णुकांत पाण्डेय, रविश कुमार, मुश्ताक अंसारी, मो अनवर, मो मूसा, अबरार हाश्मी, अनिल बिन्द, प्रमोद मौर्या, महमूद आलम, इम्तियाज़ अहमद, महेंद्र यादव, हसनैन अली, प्रवीण टंडन, राजीव जायसवाल, शिवम उपाध्याय, फ़िरोज़ आलम, कमलेश कश्यप, लक्ष्य सिंह, फैज़ आलम, आलम अंसारी, नमरा नाज़, नदरा नाज़, सानिया, सायमा, अलीशा, नेहा, सना, रुखसार, समायरा, खुशी, यास्मीन, फिजा, फलक, सुहाना, हसन, साजिया, अली सबा, जोहरा, लक्ष्मी, रेशमा, नाजिया, तमन्ना, साएबा, नूर तैबा, नूर फातिमा, जुल्फेकार अंसारी, शाम नूर, ताहा यासीन, अजमल, सोहराब, एरम सबा, सादाब, नवीन श्रीवास्तव, शाहीद रजा, फरहान, अर्श, तारिफ, कैफ, हम्माद रजा समेत आदि रहे।

Related Articles

Back to top button