जबलपुर: क्रिश्चियन स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर आलमारियां चोरी करने वाले आरोपी की तलाश

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में चंद्रकला स्वीट्स के पीछे। मेनेजर ने ओमती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह क्रिस्चन हायर सेकेण्डरी स्कूल में मैनेजर के पद पर है गर्मियों छुट्टियों के बाद आधिकारिक रूप से स्कूल खुल गए है ,जिसमे 20-6-25 की सुबह वह स्कूल पहुॅची तभी देखा कि स्कूल के रूम के ताले टूटे हुये थे रूम नम्बर 1 में रखी हुयी लोहे की आलमारियां नही मिली उक्त आलमारियों में स्कूल के दाखिला खारिज एवं अन्य दस्तावेज रखे थे सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि कोई अज्ञात चोर 4 आलमालियां कीमत लगभग 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। उक्त घटना की शिकायत के आधार पर ओमती थाना में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा। रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



