बघराजी गांव में 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुसा घर के आंगन में, मचा हड़कंप,वन विभाग से ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग, फेंसिंग की उठाई मांग
जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित बघराजी गांव में सोमवार तड़के उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर के आंगन में घुस आया। सुबह करीब 5 बजे खेत जाने के लिए जैसे ही ग्रामीण राजकुमार अपने घर से बाहर निकले, उनकी नजर आंगन में बैठे विशाल मगरमच्छ पर पड़ी। यह नजारा देख वह घबरा गए और तुरंत ही आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।कुछ ही देर में गांव में शोर मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। फिलहाल ग्रामीणों ने मगरमच्छ को घेर रखा है, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके।ग्रामीणों का कहना है कि टिकरिया गांव से महज आधा किलोमीटर दूर बहने वाले मोघा नाले से अक्सर मगरमच्छ गांव की ओर चले आते हैं, खासकर बारिश के मौसम में। इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ गांव में घुस चुके हैं और मवेशियों को शिकार बना चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस बारे में कई बार वन विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि मोघा नाले के पास फेंसिंग करवाई जाए, ताकि मगरमच्छ गांव में प्रवेश न कर सकें और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएफओ ऋषि मिश्रा ने कुंडम के रेंजर को मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग का कहना है कि टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित रूप से नदी में छोड़ देगी।ग्रामीणों की मांग और स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि अब इस समस्या के स्थायी समाधान की ज़रूरत है, ताकि गांववाले भयमुक्त जीवन जी सकें।
रिपोर्ट: वाजिद खान, जबलपुर