ट्रांसफर के 18 दिन बात कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं जिला शिक्षा अधिकारी, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
District Education Officer not ready to leave post 18 days after transfer, Congress staged protest
जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का 6 जून को तबादला होने के बाद भी 18 दिन भी जाने के बाद वह अपने पद को छोड़ने को तैयार नहीं है। इसके विरोध में आज जबलपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा की नेतृत्व में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पहुंची और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को पद से मुक्त करने के लिए जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को भ्रष्ट और कर बताते हुए इस पद से तुरंत मुक्त करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द घनश्याम सोनी को पद मुक्त नहीं किया जाता तो इस पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि घनश्याम सोनी 6 जून को जारी किए गए ट्रांसफर आदेश के अनुसार भोपाल के मदरसा बोर्ड के सचिव बना दिए गए हैं उसके बाद भी 18 दिन बीतने पर वह अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट