Azamgarh news:बनारपुर के एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
Azamgarh news: आजमगढ़।बनारपुर के एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित ,गत वर्ष की भांति वर्ष भी MM English public schoal बनारपुर में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय प्रबन्धन कमेटी ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। बनारपुर के रेहान अंसारी पुत्र एहसान अहमद मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85% अंक प्राप्त किया। जिनको विद्यालय के प्रबन्धक व समाज सेवी फैजान अहमद ने माल्यर्पण कर सम्मानित किया। अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने सम्मानित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उसी तरह अपने जीवन के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करते रहें। विद्यालय के चेयरमैन अबुललैश खान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय का मान सम्मान विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है। तत्पश्चात विद्यालय के सभी सदस्यों में मिठाई का वितरण कर सफलता की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर मिर्जा आसिफ बेग, सुनील कुमार, योगेन्द्र नाथ यादव, हाफिज कासिम, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश बरनवाल, सतवंत रावत, गुलशमन आरिफ, जेबा फिरदौस, अनिता सिंह, अनिता सरोज, शकीला अंसारी, आरिफा खान, आरिफा शेख, शीजा बानो, प्रीति मौर्य, हिना साहनी, समर शिफा, नूर फातिमा आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।