रेडक्रॉस सोसाइटी ने 51 टीबी मरीजों में वितरित किया पोषण पोटली
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। रेडक्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 51 टीवी मरीजों को पोषण आहार पोटली का वितरण किया गया।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ओपी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर सामान्य जीवन यापन करें। इसीलिए यह अभियान चलाया गया है। डीटीओ डॉ.रवि पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 100 दिन का विशेष अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। मरीज निर्देशों के पालन के साथ दवा का नियमित सेवन करें। सचिव डॉ.भारतेंदु द्विवेदी ने रेडक्रॉस के कार्यों को बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, आरसी त्रिपाठी, एमआई खां, डॉ.आरएन सिंह, अब्दुल वाहिद अंसारी, आलोक गुप्ता, शकील खां, अभय श्रीवास्तव, घनश्याम दास गुप्ता, श्रीकांत जायसवाल, कमलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहें। हरेंद्र प्रताप सिंह एवं एमआई खां ने धन्यवाद ज्ञापन किया।