दबंगई से दहशत में व्यापारी, बेटी को बनाया बंधक; व्यापारियों ने SDM से की शिकायत

 

जखनिया (गाजीपुर)। जखनिया बाजार में व्यापारी भोला गुप्ता और उनके परिवार के साथ हुई दबंगई की घटना को लेकर सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी दबंग संजय यादव और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

 

व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि संजय यादव अपने समर्थकों के साथ भोला गुप्ता की दुकान और आवास पर पहुंचा। वहां गाली-गलौज करते हुए गुप्ता परिवार को बाहर निकाल दिया और दुकान में जबरन ताला जड़ दिया। इसी दौरान भोला गुप्ता की बेटी दुकान के अंदर ही बंद हो गई और करीब चार घंटे तक वह बंधक बनी रही।

 

घटना की सूचना स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भुड़कुड़ा कोतवाली को दी, लेकिन पुलिस तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। बाद में जब पत्रकार मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, तब जाकर एक पुलिसकर्मी पहुंचा और दबंगों से सिफारिश कर चाभी मंगवाकर ताला खुलवाया।

 

व्यापारियों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, संजय यादव पूर्व में भी जबरन तालाबंदी कर चुका है और पुलिस हमेशा मूकदर्शक बनी रही है। यहां तक कि इस बार पीड़ित व्यापारी की तहरीर भी पुलिस ने स्वीकार नहीं की, जिससे स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है।

 

प्रमोद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस का रवैया बेहद ढीला और संदेहास्पद है। दबंग खुलेआम घूम रहा है और पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है।

 

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी जन आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 

इस दौरान व्यापारियों ने एक ज्ञापन सौंपते हुए तीन मुख्य मांगें रखीं:

 

1. आरोपी संजय यादव और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

2. भोला गुप्ता व उनके परिवार समेत जखनिया के व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

 

3. बाजार की जर्जर सड़कों की मरम्मत और बरसात में रात्रि गश्त को प्रभावी किया जाए।

 

 

 

SDM रवीश गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएगी और व्यापारी हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

 

गौरतलब है कि संजय यादव पर आरोप है कि उसने भोला गुप्ता से करीब 50 लाख रुपये की जमीन को नशा खिलाकर जबरन 2 लाख में रजिस्ट्री कराई। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उसके खिलाफ जमीन से जुड़े कई अन्य विवाद भी लंबित हैं।

 

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रांतीय मंत्री अशोक गुप्ता, विजयी मद्देशिया, विजय गुप्ता, गोपाल मद्देशिया, ग्राम प्रधान अभय सिंह, राजेश जायसवाल, अरविंद चौहान, सुशील तिवारी, राकेश सिंह, संतोष सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button