आजमगढ़:यशवंत चौबे उर्फ रोहित ने सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज की घोर निन्दा
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी यशवंत चौबे उर्फ रोहित ने भूमिहार समाज पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज पर जातिय द्वेष फैलाने को लेकर कार्यवाही की मांग की है । लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे कि भूमिहार समाज के एक व्यक्ति द्वारा जनहित में कुछ मांग रखी गई जिसके बाद सांसद दरोगा सरोज ने भूमिहार समाज पर कई तहर की अभद्र व जातिगत टिप्पणी किया गया जिससे भूमिहार समाज के लोग आहत हुए हैं । उन्होंने आगे कहा की मैं साथ में प्रशासन से मांग करता हूं कि इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो और कार्रवाई हो उन्होंने कहा की मैं हर लड़ाई में राय समाज के साथ हूं । यशवंत कुमार चौबे अभी कुछ दिन पहले ही सुभासपा में शामिल हुए हैं ।