मलाड से विनोद शेलार को मिला टिकट, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार, कहा- लोगों के लिए करूंगा काम
Vinod Shelar got a ticket from Malad, expressed gratitude to the top leadership, said - I will work for the people
मुंबई:। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार को मलाड विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है। विनोद शेलार ने कहा कि मलाड विधानसभा की जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, “मुझे एक मौका दीजिए, मैं इलाके को नशा मुक्त बनाऊंगा। मैं विकास कार्य करूंगा।” विनोद शेलार ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि असलम शेख ने केवल हिंदू बनाम मुस्लिम कर विभाजन पैदा किया है। यहां तक कि मुस्लिम बहुल इलाकों में भी उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। यहां सब लोग इस बात से भली भांति परिचित हैं।
टिकट मिलने के बाद विनोद शेलार ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, पीयूष गोयल सहित अन्य नेताओं का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिनके आशीर्वाद से मुझे टिकट मिला है और मलाड की जनता को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले दिनों में मैं उन्हें हर प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “मलाड विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। हम मलाड को हर मामले में शीर्ष पर लाकर रहेंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है।”
उन्होंने कहा, “मलाड की जनता त्रस्त है। 15 सालों से मलाड़ में बदहाली छाई हुई है। यहां अच्छे अस्पताल नहीं हैं। यहां ट्रैफिक जमा की समस्या बनी रहती है। हर मामले में मलाड पिछ़ड़ा हुआ है। यह हमारे लिए मौका है कि हम लोगों के लिए सेवा करे। इस इलेक्शन में मलाड की जनता के बीच में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस बार मलाड की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। हम सम्मानजनक वोटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।”