समय से ऑफिस नहीं पहुंचते सीडीपीओ व कार्यालय सहायक।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

 

देवरिया तरकुलवा प्रदेश की योगी सरकार अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार व समय के पाबंदी पर कितना भी अंकुश लगाले उससे दबंग अधिकारी व कर्मचारियों पर कोई

 

असर नहीं पड़ने वाला है। ठीक इसी तरह का मामला तरकुलवा ब्लाक के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय का है। यहां पर तैनात सीडीपीओ व कार्यालय

 

सहायक के साथ साथ वहां तैनात अन्य कर्मचारी साढ़े 10 बजे के बाद ही कार्यालय पर आते हैं। जो शासन के मंशा के विपरीत है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायतों में कार्यकत्रीयो

 

व सहायीकाओं के माध्यम से बच्चों को कुपोषण से बचाने व गर्भवती महिलाओं व धात्री महीलाओं को विमारीयों से बचाने के लिए प्रति माह दाल दलिया तेल सत्तु आदी

 

पोषाहार वितरित करने के लिए सरकार दे रहीं हैं लेकिन वह भी सामाग्री लाभार्थियों तक समय से नहीं पहुंच पाता है।वही बाल विकास परियोजना विभाग ने ग्राम पंचायतों मे बर्तन

 

दरी किताब व अन्य सामाग्री हर कार्यालय को भेजा है। लेकिन कुछ ही ग्राम पंचायतों को बर्तन व सामाग्री दिया गया है।और कुछ ग्राम पंचायत कार्यालय सहायक की लापरवाही से अभी भी वंचित है।

 

वहीं क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि इस कार्यालय में मौजूद सीडीपीओ व कार्यालय सहायक के साथ साथ अन्य कर्मचारी भी समय से कार्यालय नहीं आते हैं।

 

यहां का आफिस कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्री व दाईं के उपस्थिति में चलता है। वहीं कुछ पत्रकार दुरभाष से इस मामले की जानकारी वहां तैनात कार्यालय सहायक से लेते है

 

तो एक ही जबाब मिलता है कि हम आफिस के काम से जिले पर है।

Related Articles

Back to top button