सड़कों की खस्ता हालात और यातायात समस्या को लेकर (युबीटी) के पदाधिकारियों ने पी डब्लूडी के आधिकारी को दिया ज्ञापन

भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शिवसेना उध्दव बालासाहेब ठाकरे पक्षप्रमुख व पुर्व मुख्यमंत्री उध्दव बालासाहेब ठाकरे के आदेशानुशार भिवंडी लोकसभा संपर्कप्रमुख साईनाथ तारे के व्दारा दी गई सूचना के आधार पर जिलाप्रमुख मनोज गगे के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी दत्तात्रेय गीते को लिखित ज्ञापन देकर भिवंडी के नागरिको की समस्या से अवगत कराया। और सड़कों की खंडहर हालात से होरही यातायात समस्या को जल्द से जल्द छुटकारा दिलाने के लिए सड़कों की दुरूस्ती करने की मांग की। इस अवसर पर जिला प्रमुख मनोज गगे, महानगर प्रमुख अरुण पाटील, जिला सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, जिला संघटिका वैशालीताई मेस्त्री, पुर्व शहर प्रमुख मोहन वल्लाल, पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर, विश्वनाथ नाईक, गजेंद्र गुलवी, यातायात सेना के राम लहारे, शांताराम गायकवाड, तारीख काजी, नईम अन्सारी, कामगार सेना के नाजीर पप्पन शेख, ने चर्चा में भाग लिया।
भिवंडी शहर व ग्रामीण ईलाकों में वाढती यातायात जाम के कारण दिन प्रति दिन रस्ते खराब होते जारहे हैं। जिसके कारण नागरिकों को भारी यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। खोणी वाडा रोड भिवंडी का हड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी रस्ते खराब व जानलेवा होते जा रहे हैं। नागरिको को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। वाहन चालकों का बुरा हाल होत रहा है। वाडा रोड सबसे जादा खराब हो गया है। भिवंडी से ्वडा़ ४५ मिनट का सफर ५से ६ घंटे लग जाते हैं। वाहनो को भारी नुकशान हो हा है। वाहन चालक व पदचारियों को भारी मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों व कामगारों को समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया है। दो चाकी वाहन चालकों के लिए भारी मुशीबत हो रही है। शिवसैनिकों ने मांग की है कि जो भी मार्ग आप के अंतर्गत आ रहे हैं। उसे तत्काल सुधारा जाय। इसी तरह अंजुर फाटा से चिंचोटी रस्ता डांबरीकरण करण कर जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाये। सार्वजनिक बांधकाम विभाग अधिकारी दत्ता त्रेय गीते ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए जल्द कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है। शिवसैनिको ने १५ दिन के अंदर सड़कों की समस्या पूरा ना होने पर आंदोलन की धमकी दी है।और यदि कानून व्यवस्था खराब होगी तो उसकी जबाबदारी पीडब्लू की होगी। इस बैठक में पीडब्लूडी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस शिष्टमंडल के साथ राजु पातकर, ललित राऊत, विजय कुंभार, नितीन काठवले, शंकर खामकर, जमालुद्दीन मोमीन मुजम्मील खान, शफीक अन्सारी, मंगल मुल्ला, आबीद सय्यद, रंजीत नाईक, रमेश नाईक, मनीष गीरी, प्रताप शिंदे, कुमार श्रीराम, वर्षा पाटील, नौशेबा अन्सारी, प्रशांत वसानी अजय तेजे, अरूण आयरे, सुरेश पाटील, विनोद जव्हेरी, नारायण तरे पंडित भोईर शामिल थे ।



