आजमगढ़:चोरों का तांडव, पांच घरों से लाखों की चोरी, गांव में दहशत का माहौल
Thieves' rampage in Atrauliya, theft of lakhs from five houses, panic in the village
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
आजमगढ़:अतरौलिया थाना क्षेत्र के गनपतपुर और टंडवा खानपुर गांव में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए पांच घरों को निशाना बनाया और वहां से जेवरात व नगदी समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया। बारिश और अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह होते ही घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया और गांव में दहशत फैल गई।
पांच घरों को बनाया निशाना
गनपतपुर गांव निवासी सत्यदेव यादव ने बताया कि चोरों ने उनके दो कमरों में रखे दो बॉक्स को तोड़कर लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। वहीं सुनील यादव पुत्र सदाफल ने अपने घर से ढाई लाख रुपये के माल के चोरी होने की बात कही। उदयभान पुत्र सभानंद के घर से भी चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया। जयप्रकाश सिंह पुत्र विंध्याचल सिंह ने बताया कि चोर घर के पीछे के रास्ते से घुसकर उनकी बहू के जेवरात (करीब दो लाख रुपये) और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
वहीं पास के टंडवा खानपुर गांव में रवि सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के घर में चोरों ने पीछे से खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उस वक्त परिवार के लोग घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे।
पुलिस और डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम जुटे जांच में
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र पुलिस बल व फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड की फैंटम डॉग ने गनपतपुर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक बंजारो के डेरे तक सूंघते हुए रास्ता पकड़ा, जहां पुलिस ने डेरा खंगाला और पूछताछ शुरू कर दी।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तारी की जाए और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।