प्रभारी मंत्री को जद (यू) कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराकर समाधान कराए जाने की मांग की
भदोही। जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सर्वेश राय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सूबे के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा के आगमन पर श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में उनसे मुलाकात की।
इस दौरान सर्वेश राय ने प्रभारी मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद में 28 गांवों को सम्मानित किया गया है। जहां पर नाली, सड़क, पानी व प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने की दिशा में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाए। इसके साथ ही श्री राय ने स्मार्ट मीटर की त्रुटियां, मनमानी बिलिंग, बिजली विभाग की कार्यशैली से जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने एक स्वतंत्र तकनीकी टीम का गठन कर सभी स्मार्ट मीटरों की जांच कराए जाने, गलत बिलों की स्वत: समीक्षा कर संशोधन करने, एक पारदर्शी शिकायत निवारण मंच की स्थापना करने तथा बिजली विभाग की जिम्मेदारी तय करने और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कारवाई सुनिश्चित करने की मांग की।
इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव परवेज हसन खां शीबू, चंद्रशेखर यादव, विनय शुक्ला, इब्राहिम अंसारी और वीरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।