Azamgarh news:नशे में धुत चालक ने मचाया तांडव 4 बाइक समेत दो को किया घायल
रिपोर्ट:चन्दन शर्मा
रानी की सराय (आजमगढ़ )।स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर को नशे में धुत डंफर चालक ने चार बाइक समेत दो लोगो घायल कर दिया । पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया.डंफर चालक रानी की सराय थाना क्षेत्र टेकमलपुर गांव निवासी सर्वजीत यादव पुत्र हरी लाल यादव(45 वर्ष ) जो ट्रेलर को घर से चेकपोस्ट की तरफ जा रहा था जो नशे में धुत था । वह सबसे पहले कस्बे के निजामाबाद मोड़ पर बाइक सवार को घायल कर दिया बाइक सवार सरायमीर थाना क्षेत्र ओहदपुर गांव निवासी नितिश कुमार(30 वर्ष) पुत्र दलसिंगार है जो आजमगढ़ से आ रहा था I चालक ट्रेलर को लेकर के आगे बढ़ा तो बीच बाजार में डिवाइडर से टकराता हुआ कस्बा निवासी जय किशन जयसवाल पुत्र नरेंद्र कुमार की पत्तल दोना की दुकान में जा घुसा जिससे जयकिशन (30 वर्ष) घायल हो गया ।दुकान के पास तीन बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।चालक भी ट्रक से कूद गया जिससे वह भी घायल हो गया वही तीनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय किया गया जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया