Gazipur news:इस थाने की घटना की होगी उच्च स्तरीय जांच, दोषियो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही- भाजपा जिलाध्यक्ष
Ghazipur: There will be a high level investigation of the incident of this police station, strict action will be taken against the culprits - BJP District President
गाजीपुर। भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने पत्रकारो को बताया कि नोनहरा थाने में धरना भाजपा का नही था। गांव में दो लोगो का विवाद था, दोनो लोग ही भाजपा के समर्थक थें इसलिए हमने विकास राय से कहा था कि यह बिजली पोल की समस्या है, इसको दोनो लोगो को आपस में बैठकर सुलह-समझौता करा लें। आवश्यकता पड़ने पर जिला मुख्यालय के अधिकारियो से भी मैं कर दूंगा। उन्होने बताया कि सियाराम उपाध्याय पुत्र जोखू उपाध्याय जो भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे, घटना मे उनकी मौत हो गयी, भारतीय जनता पार्टी शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी है, परिवार की जो भी मांगे होगी उसे पूरा किया जायेगा। इस घटना की जांच होगी और थाने के जितने भी पुलिसकर्मी इस घटना संबंधित है उनको दूसरी जगह स्थानानंतरित किया जायेगा, क्योंकि उनके रहते जांच प्रभावित होने की आशंका है। घटना की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।



