आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगन दीप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगभग 2,10,000 हेक्टेयर में धान की रोपाई की जानी है, जिसके लिए जुलाई 2023 महीने में यूरिया की खपत 10,216 मैट्रिक टन होनी है, जिसके सापेक्ष जिले में 26,000 मेट्रिक टन यूरिया फुटकर बिक्री केंद्रों पर तथा 6,700 मेट्रिक टन यूरिया पीसीएस के बफर गोदाम पर उपलब्ध है। इसी प्रकार जुलाई 2023 महीने में डीएपी की खपत 3,092 मैट्रिक टन होनी है, जिसके सापेक्ष जिले के फुटकर बिक्री केंद्रों पर 3,279 मैट्रिक टन पीसीएफ के गोदाम में उपलब्ध है। वर्तमान समय में जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होने किसान भाईयों को सूचित किया है कि उर्वरक पॉइंट ऑफ सेल मशीन से ही खरीदें। खाद खरीदने के लिए किसान को आधार कार्ड एवं खतौनी लाना अनिवार्य है। किसान खाद खरीदने के बाद पॉइंट ऑफ सेल मशीन से प्राप्त बिक्री रसीद को अवश्य प्राप्त करें। यूरिया का बिक्री दर रू0 266.50 प्रति 45 किलोग्राम बोरी एवं डीएपी का बिक्री दर रू0 1350 प्रति 50 किलोग्राम बोरी निर्धारित है। किसान किसी भी समस्या के लिए मो0नं0 9450753720, 9453072429, 9792773880, 9565184072, 7839882455 पर संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्धारित दर से अधिक यूरिया/डीएपी की बिक्री नही होनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button