आजमगढ़:कलेक्ट्रेट स्थित गांधी हाल में बनाए गए एवीएम /वीवीपैट प्रदर्शन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

आजमगढ़:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित गांधी हाल में बनाये गये ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन सेंटर (ईडीसी) का जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को उद्घाटन किया।जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम आम जनमानस को ईवीएम के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसमें कोई भी वोटर आकर ईवीएम में वोट डाल सकते हैं, जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित डमी बैलेट पेपर एवं डमी प्रत्याशी का नाम है। उन्होने कहा कि यह ईवीएम/वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम जब तक चुनाव की तिथि घोषित नही हो जाता है, तब तक जनपद मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में वोट देने वाले वोटरों के लिए लॉगबुक रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें जो व्यक्ति ईवीएम में डालेंगे उनका विवरण दर्ज किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्वयं बैलेट यूनिट की नीली बटन (डमी बैलेट पेपर) दबाकर वोट दिया गया तथा उन्होने जिस प्रत्याशी/डमी सिम्बल को वोट किया, वीवीपैट मे 07 सेकण्ड तक उसी प्रत्याशी/डमी सिम्बल का नाम, चुनाव चिन्ह व क्रमांक प्रदर्शित हुआ। इसी के साथ ही अधिक संख्या में आमजन को भी जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम से वोट कराकर उनको जागरूक एवं संतुष्ट किया गया। उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय के साथ ही समस्त तहसील मुख्यालयों पर भी ईवीएम प्रदर्शन सेन्टर स्थापित किया गया। उसमें अधिक से अधिक संख्या में आमजन जायें एवं ईवीएम से वोट कर जानकारी प्राप्त करें।इसी के साथ ही स्टेट लेवल मास्टर इं0 कुलभूषण सिंह ने ईवीएम/वीवीपैट के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button