आजमगढ़:बीते रात में चोरों ने मचाया तांडव घर से 25 हजार नगदी सहित 6 थान आभूषण किया पार
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी अच्छेलाल मौर्य ने थाने पर लिखित सूचना देते हुवे बताया की बीती रात चोरों ने मेरे घर में घुस कर मेरे घर के अंदर रखे बक्शे से 6 थान चादी वा सोने के आभूषण 6 साड़ी सहित 25000 रुपए नगद उठा ले गए । खट खट की आवाज सुनकर मेरी बहु जागी और मेरे बेटे से बोली की शायद चोर आए है और लग रहा है की समान चुरा के भाग रहे है जिसके बाद मेरे बेटे ने पहले घर में जाकर रखे समान को देखा तो समान बक्से के हत्थे को तोड़ को चोर ले जा चुके थे जिसके बाद प्रार्थी ने 112 और माहुल चौकी पे इसकी सूचना दी । मौके पे पुलिस पहुंची और खोज बीन चालू की प्रार्थी के अनुसार घटना रात में करीब 11.15 की है । आज सुबह प्रार्थी अहरौला थाने पर आ कर लिखित सूचना दी और कार्यवाही की माग की है । जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी ।