आजमगढ़:दबंगों की दबंगई शौचालय मकान का नहीं होने दे रहे है निर्माण

Azamgarh: Bullying of the bullies is not allowing the construction of toilet house

आजमगढ़। सदर तहसील के जहानागंज थाना क्षेत्र बाबूरा बेवहराडीह रामविलास पुत्र रामलाल यादव ने जहानागंज थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार। वही केन्द्र प्रदेश की सरकार गरीबों को आशियाना व शौचालय बनाकर दे रही है वहीं प्रशासन की मिली भगत से दबंगों द्वारा गुंडागर्दी गाली गलौज देते हुऐ निर्माण को रोक दिया गया।पीड़ित रामविलास ने बताया दबंग रमेश पासवान दबंगई के बल पर मकान व शौचालय का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं जबकि पीड़ित रामविलास अपने भूमिधरी की जमीन में निर्माण कर रहा है रामविलास ने बताया कि रमेश पासवान काफी दबंग व मनबढ किस्म का है पीड़ित रामविलास ने थाने व तहसील का चक्कर लगा लगाकर था घर गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button