नेत्र चिकित्सक पर मरीजों से रुपये लेकर अपने सरकारी आवास में आंखों का प्राइवेट आपरेशन करने का आरोप
– विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया I भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक निषाद जितेन्द्र भारत ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के नेत्र चिकित्सक पर अस्पताल में आये आँखों के मरीजों का आपरेशन अस्पताल ओटी में न करके अपने सरकारी आवास में प्राइवेट आपरेशन करके आये-दिन लाखों रुपये की धनउगाही करने का आरोप लगाया है I उन्होंने पत्र में नेत्र चिकित्सक पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए लिखा है कि आँखों की बिमारी से पीड़ित मरीजों का ओपीडी में जांच करते वक्त नेत्र चिकित्सकर द्वारा यह कहके डराया जाता है कि “गारंटी वाला वाला आपरेशन कराना है कि बिना गारन्टी वाला, अगर प्राइवेट आँख का आपरेशन कराएँगे तो उसकी गारन्टी रहेगी, सरकारी आपरेशन कराएँगे तो उसकी कोई गारन्टी नहीं रहेगी ? आँख ठीक भी रह सकता है, नहीं भी रह सकता है I” इस तरह मरीजों को चिकित्सक द्वारा डराया व धमकाया जाता है, जिससे मरीज भी अपने शरीर का अमूल्य अंग आँख का मामला होने के नाते मजबूर होकर प्राइवेट आपरेशन कराने को तैयार हो जाते हैं I नेत्र चिकित्सक द्वारा आये दिन दर्जनों मरीजों से रुपये लेकर आँखों का आपरेशन अस्पताल मौजूद अपने सरकारी आवास में किया जा रहा है I दुसरे व्यक्ति के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करके आपरेशन कर दिया जा रहा है I सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज में नेत्र चिकित्सक द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से आँख आपरेशन के नाम पर यह लूट का खेल महीनों से खेला जा रहा है, जो जगजाहिर है I चिकित्सक इस घिनौने कृत्य से गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया कराये जाने की सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है वहीँ गरीबों के हक़ व जेबों पर डाका डाला जा रहा है।भाजपा नेता ने जनहित में भ्रष्टाचार में लिप्त नेत्र चिकित्सक पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही कराते हुए मरीजों से आँख आपरेशन के नाम पर किये गए वसूली की रिकवरी कराने की मांग किया है I