गाजीपुर:सपा ने डीएम को सौपा पत्रक,की यह मांग

Ghazipur: SP handed over a letter to DM and made this demand

गाजीपुर। सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में इनरवां,बिलाईच गांव में शासन प्रसाशन के द्वारा किए गए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एवं उजाड़े गए गरीबों को न्याय दिलाने के सवाल पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष गोपाल यादव एवं विधायक वीरेंद्र यादव ने बिना सूचना एवं नोटिस दिए तथा बरसात के मौसम में जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के घर को उजाड़े जाने को पूरी तरह से अमानवीय व संवेदनहीन कारवाई बताया।उन्होंने कहा इस कारवाई की जितनी निंदा की जाए कम है। नेताद्वय ने कहा कि भाजपा सरकार का एक मात्र काम रह गया है गरीबों को उजाड़ना। सरकार का काम गरीबों को उजाड़ना नहीं बल्कि उनकी मदद करना है लेकिन पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार गरीबों के खिलाफ खड़ी नजर आ रही है।इस अवसर पार्टी ने उजाड़े गए निराश्रितों के रहने खाने पीने एवं घर की बहू बेटियों के तत्काल सुरक्षा की मांग उठाई।उनके लिए अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था करने की मांग किया। निराश्रित एवं भूमिहीनो को भूमि एवं सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत आवास आवंटित करने की भी मांग की गई। बरसात तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी रोके जाने की भी मांग की गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, दिनेश यादव, रणजीत यादव,पारस यादव, आजाद राय, देवेन्द्र यादव,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button