गाजीपुर:नहर में डूबा मासूम, खोजबीन जारी

Ghazipur: Innocent drowned in the canal, search continues

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम आवास के पास सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे गहमर रजवाहा में एक बालक के डूबने की आशंका से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे बालक की तलाश में जुट गई है। कांशीराम आवास निवासी अनुज शर्मा (8) पुत्र जितेंद्र शर्मा नहर में एक बालक को डूबते हुए देखा, नन्ही उम्र में ही दिलेरी दिखाते हुए डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। लेकिन नहर में तेज बहाव होने के कारण अनुज खुद डूबने लगा। सौभाग्य से उसी समय वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर डूबते अनुज पर पड़ी। उसने तत्काल साहस दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी और अनुज को बाहर निकाल लिया। हालांकि, पहले से डूब रहे बालक को बचाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुज पम्प कैनाल बंद कराकर लापता बालक की तलाश शुरू कर दी है। कांशीराम कालोनी स्थित नहर पुलिया के पास बच्चे का साइकिल व चप्पल मिला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डूबे बालक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बच्चे को खोज निकाले जाने की उम्मीद है। नहर पुलिया के पास मिले साइकिल व चप्पल से डूबे हुए बालक की पहचान अरसद (12) पुत्र इम्तियाज निवासी चौक स्टेशन बाजार के रुप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button