बदहाली हालत में भिवंडी की सड़के पैदल चलना भी दुस्वार – पप्पू राका

Bhiwandi ki roads walking on foot in bad condition - Pappu Raka

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी – लगातार भारी बारिश के कारण भिवंडी मनपा के अंतर्गत आने वाली सड़को की हालत बेहद खराब हो ने के कारण सड़कों पर आज भी बडे़ बडे़ खड्डों से लोग परेशान हैं। और अब उन्ही सड़को पर धूल उडने से सड़कों पर लोगों का चलना भी दुसवार होगया है। कहीं कहीं किसी कारण बस पानी जमा होने से सड़कें किचड़ युक्त हो जाने से परेशानी और भी बढ़ गई है। उड़ती धूल से लोगों के आख, नाक, मुह मे़ धूल जाने से बचने के लिये चेहरे पर कपडा बांधना मजबूरी होगई है।भिवंडी कांग्रेसी नेता पप्पू भालचंद राका ने मनपा प्रशासन को इसका जिम्मे दार बताते हुए नागरिकों की इस दुर्दशा पर ध्यान देकर समस्य को जल्द से जल्द हल करने को कहा हैं।कांग्रेसी नेता पप्पू भालचंद राकाने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के भिवंडी शहर की तुलना में अच्छी दिखाई दे रही हैं। शहर की सड़को पर बने खड्डे,उड़ती धूल, गंदगी का आलम, सड़कों पर कीचड़ आदि भिवंडी शहर की पहचान बन गई है।भिवंडी मनपा आज तक सड़कों की सुधार के लिये कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। भिवंडी की चार उडा़न पुल राजीव गांधी उडा़न पुल, स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे उडा़न पुल,धणणकर नाका उडा़न पुल, डॉ, एपीजे अबुल कलाम आजाद उडा़न पुल ,बरसात में खड्डा मय हो गया था। आज सभी उडा़न पुलों पर धूल उड़ रही है। शहर की अधिकांश सड़कें पैदल चलने लायक नहीं रह गये हैं। चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रहा है। निर्माणाधीन सड़को पर ठेकेदार व्दारा नियोजन की कमी के कारण और भी परेशानी बढ़ गयी है। सड़क के दोनों तरफ पानी निकाशी और विकाश कार्य के लिये खोदी गई सड़के सबसे बडी़ मुशीबत पैदा कर रही हैं। कई सड़के जान लेवा सावित हो रही हैं। भिवंडी शहर के कांग्रेसी नेता पप्पू भालचंद राका ने मनपा प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य से मांग की है कि सड़कों की हालात पर जल्द से जल्द सुधार करें वर्ना हालात बेहद खराब हो गई है।

Related Articles

Back to top button