नहीं रुक रहा नाबालिग बच्चों का अपहरण
Abduction of minor children is not stopping
हिंद एकता टाइस्म भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी नागांव इलाके में रहने वाला १६ वर्षीय लड़के के अपहरण की सनसनीखेज धटना प्रकाश में आया है। शांतीनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दिया है। लेकिन बढ़ती अपहरण की घटना पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाने में मिल रही असफलता से अभिभावकों में भय व आक्रोश का माहौल दिखाई दे रहा है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागांव इलाके में जुबेदा अहमद बिल्डिंग में रहने वाला १६ वर्षीय लड़का १३ जून से बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके चाचा की शिकायत पर २९ जून को शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई है।बता दे कि भिवंडी शहर में हर दिन कही न कही से नाबालिग बच्चों के गायब होने की घटना लगातार बढ़ रही है।जिसे रोकने व गायब बच्चों का पता लगाने में पुलिस पूरी तरह असफल साबित हो रही है।जो अभिभावकों के दहशत का कारण बन हुआ है।