अंतरिक्ष वेयरहाउस ट्रक हादसे में युवक की मौत,घटना सीसीटीवी कमरे में कैद

Young man dies in Space Warehouse truck accident, incident captured in CCTV room

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी तालुका के डोहले गांव स्थित अंतरिक्ष वेअरहाऊस कंपनी में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ है। खड़े ट्रक के पिछले पहिये में हवा भरने के दौरान ट्रक अचानक ढलान से आगे की ओर जाते समय साइट सुपरवाइजर को कुचल दिया।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई।पुलिस के अनुसार स्थानीय डोहले में स्थित अंतरिक्ष वेअरहाऊस का सुपरवाइजर मुकेश सुरेश खंडार(२८) अपने चचेरे भाई के साथ कंपनी के गेट के पास खड़ा था।इसी दौरान वहां पर खड़े ट्रक नंबर जीजे २७ टीडी ओ,३०१ में हवा भरी जा रही थी।इसी दौरान ट्रक ड्राइवर द्वारा ठीक से ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ट्रक ढलान से प्रेशर के साथ आगे की ओर आ गया और मुकेश को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में भय फैल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button