UP NEWS:एनकाउंटर,मारा गया सवा लाख का इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद गुफरान
यूपी के कौशांबी के मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मो.गुफरान नाम का अपराधी मारा गया है. उस पर 1,25,000 रुपये का इनाम था। कौशांबी जिले के समदा इलाके में आज सुबह पांच बजे हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गुफरान मारा गया। एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम की एक कारबाईन,32 बोर की एक पिस्टल,अपाचे बाइक बरामद की गई है।पुलिस के मुताबिक हत्या, लूट ,हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में वांछित था गुफरान और एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख का इनाम था । सुल्तानपुर पुलिस की ओर से गुफरान पर 25 हजार का इनाम था । प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिलों में गुफरान पर 13 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे,बताया जा रहा है कि पुलिस और अपराधियों के बीच कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी और इस दौरान एक बदमाश गुफरान को गोली लगी थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रतापगढ़ में बीते 24 अप्रैल को एक बड़ी लूट की घटना हुई थी जिसमें गुफरान भी शामील था। इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमें गुफरान की तलाश कर रही थीं। इस बीच पुलिस को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया,A major robbery incident took place in Pratapgarh on April 24 in which Gufran was also involved. Several police teams were searching for Gufran after the incident. Meanwhile, police had received information that Gufran was hiding in Kaushambi. Police then conducted a search operation and stacked him in an encounter,