Gazipur:सूझबूझ और व्यवहार कुशलता से जनता में पहचान बनाने वाले चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा का स्थानांतरण
Gazipur: Outpost in-charge Pradeep Mishra, who earned recognition among the public through his intelligence and tact, has been transferred
जखनिया/गाज़ीपुर।भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत जलालपुर धनी चौकी के प्रभारी प्रदीप मिश्रा का स्थानांतरण दुल्लापुर थाना क्षेत्र की जलालाबाद चौकी पर कर दिया गया है। प्रदीप मिश्रा ने जलालपुर चौकी पर लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दीं और इस दौरान अपनी सूझबूझ, कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहार कुशलता से आमजन में विशेष पहचान बनाई।क्षेत्र की जनता उनके कार्यशैली से काफी प्रभावित रही और उनके स्थानांतरण की खबर से लोगों में भावुकता देखने को मिली। स्थानांतरण के अवसर पर चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने अपने संदेश में क्षेत्रवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा, “जब से मैं जलालपुर क्षेत्र में आया, तब से मुझे यहां की जनता से अपार स्नेह और सहयोग मिला। यह एक साल कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला। मैं सदैव जनता का सेवक रहा हूं और जहां भी तैनाती मिली, वहां आपसी प्रेम और शांति कायम रखने का भरपूर प्रयास किया।”,इस अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें डब्बू सिंह, अंकुर सिंह, वीरेंद्र यादव प्रधान रघुनाथपुर भडेवर ,संदीप जायसवाल ,पिंटू सिंह ,संजय यादव ,अखिलेश यादव ,पंकज यादव ,,बांसू यादव, सतीश गुप्ता, शेषनाथ गिरी, अशोक गिरी, राजेश गिरी, गुड्डू यादव, वशिष्ठ मौर्य और रामानंद गुप्ता प्रमुख रहे।