Azamgarh news:
पल्हना, आजमगढ़। पल्हना विकासखंड के बेनूपुर गांव के रहने वाले अतुल सिंह तूफान लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं विशेषकर जब किसी को रक्त की आवश्यकता हो तो उस समय यह युवा मददगार के रूप में सबसे आगे आता है पिछले पांच वर्ष से यह युवा सभी लोगो की मदद कर रहे है चाहे किसी को ब्लड की जरूरत हो या किसी को कोई भी परेशानी होती है, यह युवा अतुल सिंह “तूफान” बढ़चढ़ के आगे आते है ।अतुल सिंह तूफान इस समय गोरखपुर के रहने वाले अनुराग त्रिवेदी को पूरी मदद कर रहे हैं कर रहे हैं जो की कैंसर पेशेंट हैं। तथा उनकी आर्थिक मदद भी कर रहे है और लोगो से करवा भी रहे हैं। बहुत ही कम देखने देखने को मिलता है कि इस तरह से कोई युवा खुलकर समाज में मदद करने के लिए आगे आता है जहां इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग परेशान है वही यह युवा समाज के लिए एक नेक कार्य कर रहा है। जब इस प्रकरण पर अतुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत समय पहले मेरी माता जी को ब्लड की जरूरत थी तो जयनगर के रहने वाले मुसाफिर यादव ने उस समय ब्लड दिये थे।तभी से अतुल सिंह ने यह प्रण किया कि समाज में किसी भी व्यक्ति को ब्लड की जरूरत पड़ेगी तो हम उसके लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगे। इस नेक कार्य के लिए अतुल सिंह के साथ समाज में और भी युवा इनके साथ जुड़े हुए हैं जो इस नेक कार्य में मदद कर रहे हैं।