Big breaking news pratapgarh:नहीं हो पा रहा है सरकारी आदेशों का पालन क्योंकि धड़ल्ले से चल रहा है अवैध भट्टों का संचालन

रिपोर्ट:सबिता कुमारी
प्रतापगढ़:प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा अवैध भट्ठे का संचालन शासन के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा लालगंज प्रतापगढ़ का पुलिस विभाग और नहीं रुक पा रहा है स्थाई रूप से अवैध भट्ठे का संचालन। नहीं कर पा रही है दबंग भट्ठा मालिक पर मुकदमा भट्ठा बंद कराने के नाम पर खानापूर्ति करके,भट्ठा मालिक को दे रही है बढ़ावा दबंग भट्ठा मालिक को नहीं है कानून का भय शिकायतकर्ता रुस्तम खान पुत्र बादशाह खान निवासी खाना पट्टी थाना लालगंज प्रतापगढ़ जनपद के सभी आला अधिकारियों का खटखटा चुका है दरवाजा मुख्यमंत्री व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जा चुकी है शिकायत की कापी। बताते चलें कि ख्वाजा ब्रिक्स फील्ड अमावां लालगंज, का है मामला शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस के माध्यम से की थी शिकायत जांचोपरांत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित मिली कई खामिया तत्संबंध में उप जिलाधिकारी लालगंज के आदेश के बावजूद दबंगों व माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से संचालित है भट्ठा प्रशासन नहीं कर पा रहा है कोई विधिक कार्रवाई ख्वाजा ब्रिक्स फील्ड के नाम से चलता है यह भट्ठा अमावां थाना लालगंज में स्थित है ।भट्ठा मालिक मतलूब अहमद पुत्र सईद खान निवासी खाना पट्टी थाना लालगंज का बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button