आजमगढ़:पीस कमेटी की बैठक संपन्न
धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना गंभीरपुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों बिंद्राबाजार, मुहम्मदपुर,गंभीरपुर गोसाई की बाजार में किया गया पैदल गश्त एवं चेकिंग
रिपोर्ट:राहुल पांडे/साजिद खान
गंभीरपुर/फरिहा/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में धनतेरस, दीपावली, अन्नकूट, भाई दूज, डाला छठ त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के सिद्धांत लोगों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी त्यौहार आपसी भाईचारा को बढ़ाने का संदेश देता है इसलिए सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि शांति सवार्ध का परिचय देते हुए अपना-अपना त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार में खलल डालने वाले को किसी प्रकार से बक्सा नहीं जाएगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक संपन्न होने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा बिंद्रा बाजार,मोहम्मदपुर, गंभीरपुर, गोसाई की बाजार मे फुट मार्च किया गया।इस मौक़े पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन कुमार गुप्ता,उप निरीक्षक शोभनाथ यादव,ज्ञान यादव, इंद्रपाल यादव, सतीश सिंह,स्वप्निल सक्सेना, प्रधान जियालाल यादव, इक़बाल अहमद उर्फ़ चुन्नू, मिर्जा इश्तियाक,मुन्ना प्रधान,मोहम्मद रफी उर्फ गुड्डू प्रधान, प्रधान संजय कन्नौजिया, प्रधान पुत्र मो सऊद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।