कैपिटल गुड्स, डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक व टूरिज्म सेक्टर पर दिख सकता है बजट का असर
The impact of the budget may be seen on capital goods, defense, electronics and tourism sectors
नई दिल्ली, 21 जुलाई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आम बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट में चार सेक्टरों – कैपिटल गुड्स, डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और टूरिज्म पर विशेष जोर दिया जा सकता है।बाजार के जानकारों का मानना है कि पिछले वर्ष शुरू किए गए इंसेंटिव इस बार भी जारी रह सकते हैं। सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर (सड़क, रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस और टूरिज्म) पर हो सकता है।बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है। निफ्टी ने बीते हफ्ते 0.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।कैपिटलमाइंड रिसर्च के कृष्णा अप्पला ने कहा कि भारत सरकार की ओर से देश के पावर ट्रांसमिशन को अपग्रेड करने के लिए 4.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है और 2028 तक इसकी क्षमता 628 गीगावाट का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 40 से अधिक शहरों में मेट्रो के लिए प्लान बनाया गया है। वहीं, 1.5 लाख करोड़ रुपये ऑयल और गैस सेक्टर में निवेश करने की योजना बनाई गई है।
आगे कहा कि रक्षा बजट बढ़ाकर 6.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। 1.75 लाख करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ इस क्षेत्र में 2025 तक 70 प्रतिशत आत्मनिर्भरता पाने का लक्ष्य रखा गया है।इलेक्ट्रॉनिक्स में सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए 76,000 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दे रही है। उम्मीद है कि इससे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन मार्केट अगले 5 से 7 वर्षों में 25 अरब डॉलर से बढ़कर 100 अरब डॉलर हो जाएगी।
बाजार के जानकारों का कहना है कि टूरिज्म मार्केट 2029 तक बढ़कर 31 अरब डॉलर की होने की उम्मीद है, जो 2024 में 24.6 अरब डॉलर की है।
अप्पला ने कहा कि मौजूदा समय में बाजार इनकम टैक्स, एलटीसीजी, एसटीसीजी और एसटीटी पर किसी भी प्रकार के नकारात्मक फैसले की उम्मीद नहीं कर रहा है।