मोहर्रम की 7वीं तारीख को उठेगा अखाड़ा, चेयरमैन के निर्देश पर सभासद ने कराई मोकम्मल व्यवस्था
दूधिया रौशनी से जगमगा उठा मोहल्ला जमुंद वार्ड 28, सभी मार्गो को किया गया आरास्ता बारिश होने के बावजूद भी चमचमा रही सड़कें, नही रह गई कोई कमी: वार्ड की जनता
भदोही। भदोही के दिल मे बसा मोहल्ला जमुंद वार्ड संख्या 28 जो अपनी भाईचारे की विरासत और सामाजिक संघर्षों तथा विकास कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा। इसी जमीन से उभरा एक शिक्षित और साहसी आवाज़ भदोही की मिनी सदन में अपनी छाप छोड़ देने वाला वरिष्ठ सभासद गुलाम हुसैन संजरी जिन्होंने लगातार नगर पालिका परिषद के चुनाव में पांच बार जीत का इतिहास रचते हुए वार्ड में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराने को लेकर स्वर्ण अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराया। यूं तो नगर के हर वार्डो में तरक्कीयाती काम चेयरमैन नरगिस अतहर के कार्यकाल से बेजोड़ शुरू हुआ लेकिन वार्ड 28 में जो काम देखने को मिल रहा है इसका कोई सानी नही है। खैर अभी मोहर्रम का महीना चल रहा है। मोहर्रम की 7 तारीख से नगर से कई अखाड़ा निकलता है। जिसको देखते हुए चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा सभी मार्गो व इमाम चौक पर व्यवस्था मोकम्मल कर ली गई है। वहीं वार्ड 28 मोहल्ला जमुंद से अखाड़ा मोहम्मदिया अपनी पूरी शानो शौकत व परंपरागत तरीके से निकलेगा। जिसको लेकर चेयरमैन नरगिस अतहर के फरमान के मुताबिक वार्ड 28 के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने व्यवस्था में कोई कोर कसर बाकी नही रखी है। पूरा वार्ड दूधिया रौशनी से जगमगा रही है, सड़के बारिश होने के बावजूद भी कीचड़ मुक्त साफ सुथरी नजर आ रही है। हर नालियों पर चेम्बर लगे हुए है। इमाम चौक के पास विशेष रूप से साफ-सफाई, चुने का छिड़काव तथा लाइट की व्यवस्था कर देने से अक़ीदतमन्दों को सहूलियत बख्शी गई। इस सम्बंध में वार्ड के इश्तियाक सिद्दीकी बचउ भाई, अकील खां, जमालुद्दीन अंसारी, सेराज कुरैशी, गुलाब कुरैशी, मोइद्दीन अंसारी, मो0 मूसा अंसारी, शकील खां, शफीक खां सहित लोगो ने कहा अभी तो मोहर्रम का महीना चल रहा है इससे पहले भी वार्ड में सड़क, लाइट, साफ-सफाई की व्यवस्था चाकचौबंद थी। लेकिन मोहर्रम को देखते हुए सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने वार्ड में लाजवाब काम किया है। सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा वार्ड में विगत ढाई दशक से ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं। वार्ड में कई जगह ऐसी थी जहां सड़को का जन्म ही नही हुआ था, वहां इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कर वार्डवासियों को सुपुर्द किया गया। श्री संजरी ने कहा मोहर्रम पर्व को देखते हुए अखाड़ा, दुलदुल व ताजिया मार्ग सहित जितने भी क्षतिग्रस्त चेम्बर थे सबको ठीक करा दी गई वहीं पूरे वार्ड को दूधिया रौशनी से आरास्ता किया जा चुका है यहां तक कि सकरी गलियों में भी लाइट के प्रबंध किए गए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो सके। श्री संजरी ने कहा हमारे चेयरमैन साहब नरगिस अतहर एक अच्छी सोच तथा विकास को तरजीह देने वाले चेयरमैन हैं। उनकी अच्छी सोच ने आज भदोही नगर को एक नई दिशा दी है जो आने वाली पीढियां चेयरमैन नरगिस अतहर को बरबस ही विकास के नाम पर याद करेगी।