जलभराव वाली सडक पर धान लगाकर किया विरोध
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार बोलें, गड्ढा मुक्त सड़क शासन की मंशा को स्थानीय प्रशासन करे चरितार्थ
भदोही। चौरी बाजार से परसीपुर मुख्य मार्ग पर जलभराव से नराज जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने धान की रोपाई कर अनुठा विरोध-प्रदर्शन किया। जहां पर डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार भदोही व थानाध्यक्ष चौरी को सौंपा।
इस दौरान डीएम सिंह गहरवार पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ गड्ढा मुक्त जलभराव वाले सड़क पर पदयात्रा की और घुटने के बराबर लगे पानी में धान की रोपाई कर डाली। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गड्ढा मुक्त सड़क के लिए प्रतिबद्ध है। किंतु स्थानीय स्तर पर लापरवाह अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। सड़क खराब होने के कारण वाहन पलट जा रहे। इसके कारण लोग घायल भी हो जाते हैं। श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से कई बार शिकायत की गई। लेकिन समाधान के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया। जबकि शासन की मंशा यह है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। नतीजा आज यहां के लोग जलभराव के बीच आने-जाने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। वहीं जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई कि अगर एक सप्ताह में सड़क गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो उसके बाद इस समस्या को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर महासचिव मनोज दुबे, आशीष सोनकर, सुमित पाल, पोलार्ड यादव, सचिन सोनकर, किशन पाल, रजनीश गुप्ता, श्रीजाल दुबे, सोनू, जयप्रकाश सोनकर, राहुल तिवारी व इंद्रजीत सरोज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।