बिजली विभाग ने दोहरीघाट क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान , 04 लोगों पर की एफआईआर एवं बकाए पर काटे 11कनेक्शन*l

एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं के लिए शेष बकाया राशि जमा कराने का सुनहरा अवसर* *प्रत्येक फीडर से लेकर ट्रांसफॉर्मर की की जाएगी क्लीनिंग बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

 

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।

घोसी।प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर आज बुधवार को दोहरीघाट क्षेत्र में आज बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन श्रीप्रकाश के नेतृत्व में किरौली फीडर के किरौली दोहरीघाट समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 04 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। बिजली की बिजली चेकिंग में करीब 04 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अतिरिक्त करीब 11 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी जिनके ऊपर लगभग 21.50लाख का बिजली बिल बकाया था । चेकिंग के दौरान करीब ₹ 1.27 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।

बिजली विभाग के एक्सईएन श्रीप्रकाश ने बताया कि आज पूरे उपखण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की 04 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकृत उपभोक्ताओं जिनके द्वारा पंजीकरण के पश्चात शेष बकाया धनराशि जमा नहीं कराया गया था उनको शेष बकाया धनराशि जमा कराने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है । 01 जुलाई से 31 जुलाई2025 के बीच बकाया धनराशि जमा कराकर फिर ब्याज माफी का लाभ उठा सकते हैं 31 जुलाई तक बिल न जमा कराए जाने पर ब्याज की धनराशि बिल में जोड़कर सख्ती से वसूली की जाएगी।

समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया गया है जिससे मीटर रीडर्स गलत बिल न बना सके मीटर रीडर्स एवं विभागीय कर्मी की मॉनिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय कंट्रोल रूम से भी की जाएगी इसके अतिरिक्त युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा उपभोक्ता यूपीपी सीएल कंज्यूमर एप के माध्यम से अपना खपत,बिजली बिल देख एवं जमा करा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button