आजमगढ़ के बाहुबली विधायक रामाकांत यादव ने कोर्ट से लगाई गुहार, मेरा स्वास्थ्य खराब है मुझे जेल में मेवा और मिनरल वाटर मिले

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के पूर्व सांसद और फूलपुर-पवई सीट से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की शुक्रवार को दो मुकदमों में अगल-अलग कोर्ट में तारीख थी(Former Azamgarh MP and Bahubali MLA from Phulpur-Pawai seat Ramakant Yadav had a date in two separate court cases on Friday) एक में जज के न रहने से उनकी पेशी नहीं हुई तो दूसरे में वह वीसी के माध्यम से पेश हुए और वकील के जरिये जेल में मेवा और मिनरल वाटर समेत अन्य सुविधाएं दिलाए जाने की गुहार लगाई। एक मामले में जहां 20 तो दूसरे में सुनवाई के लिए 22 तारीख तय की गई।सपा विधायक रमाकांत यादव के वकील ने कोर्ट में उन्हें विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र भी सौंपा। वकील स्वामीनाथ ने बताया कि रमाकांत यादव का स्वास्थ्य जेल में तेजी से गिर रहा है, कारण बेहतर भोजन का न मिलना है, रामाकांत यादव की मेवा खाने की आदत रही है जो जेल में नहीं मिल रहा है। यदि जेल प्रशासन नहीं उपलब्ध करा सकता है तो स्वयं के खर्च पर मेवा व मिनरल वाटर उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही वकील ने रमाकांत की बात परिजनों से कराने की भी व्यवस्था किए जाने की मांग भी की।समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव इन दिनों माहुल जहरीली शराब कांड समेत कुल 8 मामलों में जेल की सलाखों के पीछे हैं। शासन के आदेश पर उन्हें आजमगढ़ जेल से फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया था, विधायक पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है,पहला मामला न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में था,जो 1998 में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में रमाकांत यादव व अकबर अहमद डंपी समर्थकों के बीच हुई फायरिंग से जुड़ा था। न्यायाधीश के मौजूद न रहने के चलते पेशी नहीं हुई और सुनवाई के लिए 20 जून की तारीख दी गई।दूसरा मामला न्यायाधीश एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट अशोक कुमार की अदालत में था। जो बीते विधान सभा चुनाव की मतगणना के दौरान चकवल मतगणना केंद्र पर लैपटॉप आदि लूट से संबंधित है। सुनवाई के लिए अदालत बैठी और रमाकांत यादव भी फतेहगढ़ जेल से वीसी से उपस्थित थे। कोई गवाह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके चलते न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए 22 जून की तारीख तय की(The second case was in the court of Judge MP/MLA Magistrate Court Ashok Kumar. The case is related to the looting of laptops at Chakwal polling station during the counting of votes in the last Assembly elections. The court sat for hearing and Ramakant Yadav was also present from Fatehgarh jail from VC. No witnesses showed up in court, prompting the judge to set June 22 for the hearing)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button