अमरावती:अचलपुर पोलिस स्टेशन से आगामी त्यौहारो लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिस का शहर में रूट मार्च निकाला गया

जुड़वा शहर के चुपके चुपके पर पोलिस बल बड़ी मात्रा में तैनात,

शहर में शांति व्यवस्था बरकरार रहे,
दिए गये, कानूनी नियमों का पालन करें,
सभी समुदाय के लोगअपने-अपने कार्यक्रमों का आयोजन शांतिपूर्वकता से करें,,

अचलपुर पोलिस स्टेशन थानेदार प्रदीप सिरस्कार का आह्वान

शहर में हर चौक चौराहे पर पोलिस का तगड़ा बंदोबस्त

किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, शहर में कुछ घटना घटती है तो तुरंत पोलिस को संपर्क करें

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(अचलपुर,)

पो स्टे अचलपूर शहर में आज दिनांक 05.04.2024 रोज 13.45 वा ते 14.45 वा आगामी रमजान ईद, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती,श्रीराम नवमी उत्सव जैसे लोकसभा चुनाव ,(निवडणूक) संबंधाने माननीय अमरावती ग्रामीण पोलीस अधिक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में , अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार श्री प्रदीप सिरस्कर की उपस्थिति मेंअचलपुर उपविभागीय पोलिस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे,अचलपूर उपस्थिती में संवेदनशील भागात तसेच मिरवणूक शहर के मुख्य मार्गो से रूट मार्च निकला गया इस रूट मार्च में अचलपुर पो स्टे के 05 अधिकारी 21 अंमलदार ,आरसीपी प्लाटून 3 चे 23 अमलदार सीआयएसएफ चे 1 psi व 51 जवान उपस्थित थे
अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में अमन भाईचारे के साथ अपने-अपने त्योहारों के कार्यक्रमों का आयोजन करें, थानेदार अचलपूर,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button