प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर हमला, प्राइवेट पार्ट काटा, हालत गंभीर

Sant Kabir Nagar: A young man who came to meet his girlfriend was attacked, his private part was cut, his condition is serious

संत कबीर नगर:उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक पर कथित रूप से हमला किया गया। हमले में युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। लहूलुहान हालत में वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा, जहां से परिजन उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय युवक सोमवार देर रात गांव की ही एक युवती से मिलने उसके घर गया था। सुबह करीब चार बजे वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर लौटा। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।

तीन घंटे तक चला इलाज

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात सर्जन डॉ. सिराज अहमद ने बताया कि युवक को गुप्तांग पर धारदार हथियार से गंभीर चोट आई थी। करीब तीन घंटे तक चले इलाज के बाद रक्तस्राव पर नियंत्रण पाया जा सका।

डॉ. अहमद ने बताया, “युवक को इमरजेंसी में गंभीर अवस्था में लाया गया था। उसके प्राइवेट पार्ट पर किसी धारदार वस्तु से हमला हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद जब उसकी स्थिति थोड़ी बेहतर हुई तो परिजन बिना कोई सूचना दिए उसे अस्पताल से ले गए।”

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया, “मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय सूत्रों में यह चर्चा है कि हमला प्रेमिका द्वारा ही किया गया, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button